टिड्डी दल से मुकाबले के लिए 1 करोड़ की दवाएं खरीदी गई - डायरेक्टर

punjabkesari.in Wednesday, May 27, 2020 - 04:02 PM (IST)

चंडीगढ़/पटियाला (परमीत): पंजाब कृषि विभाग के सचिव काहन सिंह पन्नू ने कहा है कि पंजाब में अभी टिड्डी दल दाखिल नहीं हुआ और यदि यह टिड्डी दल पंजाब पर हमला करता है तो इसके मुकाबले के लिए हम पूरी योजना तैयार की हुई है। इस दौरान ही कृषि विभाग के डायरेक्टर स्वतंत्र कुमार ने बताया कि विभाग ने टिड्डी दल के मुकाबले के लिए 1करोड़ रुपए की दवाएं खरीदीं हैं। इस के अलावा किसानों को इस हमले से सावधान रहने के लिए जागरूक किया गया है जबकि अलग -अलग विभागों में तालमेल भी किया गया है। उन कहा कि ज़रूरत पड़ने पर दूसरे विभागों साथ-साथ फायर ब्रिगेड की सेवाओं लेने की भी तैयारी की गई है।

सवालों के जवाब देते डायरेक्टर ने बताया कि स्थानीय स्तर पर डिप्टी कमीशनरों का नेतृत्व नीचे ही मुहिम चलाईं जाएंगी। उन्होंने कहा कि सरकार के सभी विभाग आपस में तालमेल के साथ चल रहे हैं जिससे ऐसा हमला होता है तो इसका मुकाबला सफलता के साथ किया जा सके, हवा के रुख के साथ टिड्डी दल किसी भी क्षेत्र तक पहुंच सकता है और ज़रूरी नहीं कि इसका हमला सिर्फ़ सरहदी क्षेत्रों तक ही सीमित हो। एक ओर सवाल के जवाब में डायरैक्टर ने बताया कि फरवरी में टिड्डी दल का पंजाब के सरहदी जिलों में हमला हुआ था परन्तु उस समय पर विभाग ने सफलतापूर्वक इसका मुकाबला कर लिया था और कोई नुक्सान नहीं हुआ था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Tania pathak

Recommended News

Related News