रक्षाबंधन पर उजड़ी एक परिवार की खुशियां, दर्दनाक हादसे में 8 साल के बच्चे की मौत

punjabkesari.in Thursday, Aug 11, 2022 - 02:54 PM (IST)

किशनगढ़ (बैंस): राखी के त्योहार पर एक परिवार की खुशियां उस समय तबाह हो गई जब सड़क हादसे में एक 8 साल के बच्चे की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार जालंधर-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर अड्डा किशनगढ़ से थोड़ा आगे संघवाल खेल स्टेडियम के सामने एक ट्रैक्टर-ट्राली और स्कूटरी की जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में स्कूटी चलाने वाली मां और उसके साथ बैठी उसकी छोटी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई जबकि बेटे की मौत हो गई।

जानकारी देते हुए स्थानीय किशनगढ़ थाना प्रभारी के इंचार्ज ए.एस.आई. बलवीर सिंह बुट्टर ने बताया कि जसदीप कौर पत्नी बलवीर सिंह निवासी ब्यास गांव अपनी स्कूटी पर अपने दोनों बच्चे कीरत कौर (10) और लड़का हिम्मत सिंह (8) को स्कूल से घर लेकर जा रही थी। इसी बीच जब वह हाईवे स्थित संघवाल खेल स्टेडियम के पास से निकल रही थी तो इस दौरान पहले ही सड़क किनारे खड़ी एक ट्रैक्टर ट्राली के साथ उसकी स्कूटी की जबरदस्त टक्कर हो गई, जिस कारण जसदीप कौर और उसके दोनों बच्चे सडक के बीच गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जालंधर के प्राईवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां 8 साल के बच्चे की मौत हो गई। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे की लाश को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया। वहीं ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News