जालंधर में एक और कोरोना केस की पुष्टि, आंकड़ा 216 तक पहुंचा
punjabkesari.in Wednesday, May 20, 2020 - 12:05 PM (IST)

जालंधर (रत्ता): जालंधर में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अब फिर एक कोरोना पॉजीटिव केस मिलने की सूचना मिली है, जिसके बाद जिले में कुल पॉजीटिव मरीजों की संख्या 216 तक पहुंच गई है।
बता दें कि पहले जालंधर में कुल 214 मामले थे, आज लगातार 2 मामले सामने आने के बाद संख्या 216 तक पहुंच गई है और अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है। सेहत विभाग से मिली जानकारी मुताबिक सामने आया कोरोना का यह मामला जालंधर के करोल बाग़ इलाके का है, जहां व्यक्ति को कोरोना होने की पुष्टि हुई है। उक्त मरीज़ लुधियाना में दाख़िल है।