10th Result: शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने विद्यार्थियों को दी बधाई, ट्वीट कर कही ये बात

punjabkesari.in Friday, May 26, 2023 - 02:52 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (पीएसईबी) ने आज 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है, जिस पर शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने सफल विद्यार्थियों को सोशल मीडिया के जरिए बधाई दी है। मंत्री हरजोत बैंस ने ट्वीट कर कहा कि, ''पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित नतीजों में सफल होने वाले सभी परीक्षार्थियों को बधाई। कुल 281327 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें से 274400 उत्तीर्ण हुए। ओवरऑल रिजल्ट 97.54 फीसदी रहा। तात्कालिक परिणाम वर्ष 2019 और कोविड काल के मापदंडों से 11.98 प्रतिशत अधिक है।''

PunjabKesari

उल्लेखनीय है कि पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित 10वीं के परिणाम में हर बार की तरह पंजाब की लड़कियों ने प्रथम 3 स्थान पर कब्जा जमाया है। फरीदकोट के संत मोहन दास मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल कोट सुखिया ने इन नतीजों में इतिहास रच दिया है। दरअसल, इस स्कूल की 2 छात्राओं ने पहला और दूसरा स्थान हासिल किया है। इसी स्कूल के गगनदीप कौर और नवजोत ने दूसरा स्थान हासिल किया। इसके अलावा मानसा की हरमनदीप कौर तीसरे नंबर पर रही हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News