CBSE 10वीं-12वीं के Result को लेकर नई Announcement , बोर्ड ने दी जानकारी

punjabkesari.in Friday, May 02, 2025 - 01:27 PM (IST)

लुधियाना (विक्की): काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस (सीआईएससीई) द्वारा कक्षा 10वीं आईसीएसई और 12वीं आईएससी का बुधवार को रिजल्ट घोषित किया गया, जिसके बाद कई अफवाह चल रही थी कि सी.बी.एस.ई. (cbse) भी 10वी.और 12वीं का रिजल्ट घोषित करने जा रहा है। 

बोर्ड के अधिकारियों ने साफ कर दिया है कि फिलहाल 10वींं और 12वीं का रिजल्ट मई के दूसरे हफ्ते में आने की संभावना है। सीबीएसई, चंडीगढ़ के क्षेत्रीय अधिकारी श्री राजेश कुमार गुप्ता  ने बताया कि अभिभावकों को किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान देना  नहीं चाहिए। 

पिछले साल की तरह ही इस साल भी बोर्ड पूरी पारदर्शिता के साथ अपने परिणाम घोषित करेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए  CBSE के ऑफिशियल वैबसाइट cbse.gov.in या cbseresults.nic.in चैक करते रहना चाहिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News