पंजाब में कोरोना से 13 की मौत, 507 नए मामले

punjabkesari.in Tuesday, Jul 28, 2020 - 08:59 AM (IST)

पटियाला/पठानकोट/लुधियाना(परमीत, शारदा, आदित्य, सहगल): पंजाब में कोरोना का कहर बढ़ गया है। सोमवार को लगातार तीसरे दिन मृतकों का आंकड़ा दहाई के पार चला गया और राज्य में कोरोना से 13 लोगों की मौत हुई है। इससे पहले शनिवार को 14 और रविवार को 11 लोगों की मौत हो गई थी। 

PunjabKesari

आज की मौतों का आंकड़ा मिलाकर पंजाब में मृतकों की संख्या 322 हो गई है। पिछले 3 दिनों में सिर्फ लुधियाना में ही 14 लोगों की मौत हो चुकी है।  पंजाब में सोमवार को कोरोना के 507 मामले सामने आए और रोगियों की कुल संख्या 13,896 हो गई है। सोमवार को लुधियाना में 5, जालंधर व पटियाला में 2-2, अमृतसर, गुरदासपुर, तरनतारन और मोगा में 1-1 रोगी ने दम तोड़ दिया।
PunjabKesari
राज्य के नोडल अफसर डा. अजीत भास्कर ने बताया कि रा’य के विभिन्न जिलों में 113 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं जबकि 14 लोग वैंटिलेटर पर हैं। आज नए 8 मरीजों को गंभीर हालत को देखते हुए वैंटीलेटर की सपोर्ट देनी पड़ी जबकि दो और लोगों को आई.सी.यू. में शिफ्ट किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News