13 वर्षीय बच्ची की हत्या मामला: पुलिस ने आरोपी को लिया रिमांड पर, खुलेगा वारदात का पूरा सच?

punjabkesari.in Tuesday, Nov 25, 2025 - 05:56 PM (IST)

जालंध (जतिंद्र भारद्वाज) :  शहर के वेस्ट हलके में 13 वर्षीय बच्ची की बेरहमी से हत्या के मामले ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। इस सनसनीखेज मामले में मुख्य आरोपी हरमिंद्र सिंह उर्फ रिपी को अदालत ने 9 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस ने अदालत से 10 दिन के रिमांड की मांग की थी, ताकि मामले की गहराई से जांच की जा सके, लेकिन कोर्ट ने 9 दिन का रिमांड मंजूर किया।

ए.सी.पी. हरमिंद्र सिंह गिल ने जानकारी देते हुए बताया कि बच्ची की हत्या के मामले में आरोपी को बीते दिन गिरफ्तार किया गया। इसके बाद आज उसे सिविल अस्पताल में मेडिकल जांच करवाकर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से पुलिस को विस्तृत पूछताछ के लिए रिमांड मिल गया है।

जालंधर के पारस एस्टेट में 13 साल की बच्ची से दुष्कर्म कर उसकी हत्या करने के मामले में आरोपी हरमिंदर सिंह रिप्पी को पुलिस ने सिविल अस्पताल में मेडिकल करवाने के बाद आज माननीय मिस अमानतवीर, ड्यूटी मजिस्ट्रेट (JMIC) जालंधर की अदालत में भारी पुलिस बल और अधिकारियों की निगरानी में पेश किया।

जांच में लापरवाही पर कार्रवाई

वहीं पुलिस द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच में कोताही बरतने वाले ए.एस.आई. मंगता राम को सस्पेंड कर दिया गया है। इसके अलावा, तीन पुलिस कर्मियों को डिसमिस करने की सिफारिश भी की गई है। पुलिस कमिश्नर ने स्पष्ट किया कि बच्ची के परिवार को हर हाल में न्याय दिलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News