जालंधर में 13 वर्षीय लड़की से दुष्कर्म मामले में Action, ASI सस्पेंड
punjabkesari.in Sunday, Nov 23, 2025 - 11:55 AM (IST)
जालंधर : शहर में बीती रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई, जहां पड़ोसी के घर से 13 वर्षीय लड़की का शव बरामद हुआ। परिजनों ने शिकायत में नाबालिग से दुष्कर्म के बाद हत्या किए जाने के आरोप लगाए गए हैं, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस ने पड़ोसी रिंपी सिंह उर्फ हैप्पी को आरोपी नामजद करते हुए उसके खिलाफ पोक्सो एक्ट और हत्या सहित गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। इसी मामले में घटनास्थल की तलाशी के दौरान चूक करने के आरोप में एस.एस.आई. मंगतराम को निलंबित कर दिया गया है। एसीपी गगनदीप सिंह घुम्मन ने उनके सस्पेंशन की पुष्टि करते हुए बताया कि जांच को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है।
बता दें कि मृतक लड़की आरोपी की बेटी की सहेली थी और उसके घर आती-जाती थी। वहीं गत दिन वह अपनी सहेली के घर गई थी पर उसकी सहेली अपनी मां के साथ ननिहाल गई थी। इसके बाद लड़की काफी देर तक घर नहीं पहुंची थी और बाद में उसका शव सहेली के घर संदिग्ध हालातों में मिला था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

