दिल्ली निजामुद्दीन मर्कज से आए 14 मुस्लिम भाईचारे के लोग मस्जिद में आइसोलेट

punjabkesari.in Wednesday, Apr 01, 2020 - 08:47 PM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब(तनेजा,खुराना)- दिल्ली स्थित निजामुद्दीन मर्कज के समागम के बाद श्री मुक्तसर साहिब आए मुस्लिम भाईचारे के चौदह लोगों को स्थानीय जामा मस्जिद में ही आइसोलेट कर दिया गया है। ये सभी लोग मूल रुप से मेरठ के रहने वाले हैं और कफ्र्यू से पहले श्री मुक्तसर साहिब आए थे। पुलिस की ओर से इनके भोजन-पानी का इंतजाम मस्जिद में ही कर दिया गया है। साथ ही इन्हें मस्जिद के अंदर ही रहने की सख्त हिदायत दी गई है।  

जानकारी के अनुसार मुस्लिम भाईचारे के लोग बीते दिनों दिल्ली के निजामुद्दीन मर्कज में हुए समागम में भाग लेकर श्री मुक्तसर साहिब लौटे थे। धर्म प्रचार करने वाले ये लोग मूल रुप से मेरठ के हैं और 18 मार्च को श्री मुक्तसर साहिब आ गए थे। मुस्लिम भाईचारे के सदस्य सइयद मोहम्मद नेता जी ने बताया कि जब यह लोग आए थे तो उसके बाद ही कफ्र्यू लग गया। जिस कारण यह लोग वहां से निकल नहीं पाए। अब जब कोरोना का अधिक प्रभाव बड़ा है और यह बात सामने आई है कि दिल्ली के भी कुछ लोग यहां आए हैं तो उन्होंने स्वयं ही सेहत विभाग को सूचना दी। उसके बाद से सेहत विभाग की टीम आई और सभी का चेकअप किया। हालांकि इनमें कोरोना के लक्ष्ण सामने नहीं आए हैं। मगर फिर भी एहतियात के तौर पर प्रशासन के आदेशों पर इन्हें चौदह दिन के लिए मस्जिद में ही रहने की हिदायत दी गई है। दूसरी ओर पुलिस प्रशासन द्वारा भी मजिस्द के बाहर पुलिस कर्मचारियों को तैनात करके सैनिटाइज किया जा रहा हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News