पंजाब में कोरोना के 14 नए मामले, 78 मामलों के साथ टॉप पर जालंधर

punjabkesari.in Monday, Apr 27, 2020 - 09:59 AM (IST)

चंडीगढ़(शर्मा): पंजाब में कोरोना वायरस पीड़ितों की संख्या में दिन-प्रतिदिन बढ़ौतरी दर्ज की जा रही है। हालांकि रविवार का दिन कुछ राहत भरा भी रहा क्योंकि विभिन्न जिलों से जहां सिर्फ 14 पॉजीटिव मामले सामने आए वहीं 12 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेज दिया गया।
PunjabKesari
नए मामलों में 12 जालंधर जिला और 1 लुधियाना जिला से संबंधित है। एस.बी.एस. नगर का एक मामला भी सरकारी वुलेटिन में शामिल किया गया है लेकिन गत रात्रि पुष्टि के बाद प्रकाशित कर दिया गया था। इस तरह रविवार को पॉजीटिव मामलों का कुल आंकड़ा 322 तक पहुंच गया है। सरकारी बुलेटिन अनुसार मोहाली जिला से संबंधित और पठानकोट जिला से संबंधित 4 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
PunjabKesari
बुलेटिन अनुसार रविवार तक 14,317 सैंपल जांच के लिए भेजे गए जिनमें से 313 में पुष्टि हुई जबकि 10,497 की रिपोर्ट नैगेटिव रही है। हालांकि 3,507 सैंपलों की रिपोर्ट अभी आना बाकी है। इलाज के बाद ठीक होने पर 84 मरीजों को विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। 78 मामलों क साथ जालंधर टॉप पर है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News