14 वर्षीय नाबालिगा ने किया आत्मदाह
punjabkesari.in Monday, Jul 10, 2017 - 07:17 AM (IST)

लाम्बड़ा, (स.ह.) : पूजा (14) पुत्री जगत राम निवासी यू.पी. हाल निवासी संगल सोहल ने आत्मदाह कर लिया। जानकारी अनुसार गांव में सरपंच सोहन सिंह ने क्वार्टर बना कर किराए पर दिए हुए हैं इन्हीं क्वार्टरों में जगत राम का परिवार व अन्य लोग रहते हैं।
गत रात्रि जब पूजा का परिवार छत पर सो रहा था तो पूजा ने कमरे का दरवाजा बंद कर वहां पड़े स्टोव से मिट्टी का तेल निकाल अपने पर उडेल लिया और माचिस से आग लगा ली। पूजा जब चिलाई तो पूजा का परिवार व क्वार्टरों में रहते लोग मौके पर पहुंचे व आग बुझाकर उसे अस्पताल ले गए, जहां देर रात उसने दम तोड़ दिया। इस संबंधी क्षेत्र के थाना प्रमुख पुष्प बाली ने बताया कि पूजा मानसिक रूप से दिव्यांग थी।