भाखड़ा नहर में डूबा 16 साल का बच्चा, परिवार का रो-रोकर हाल बेहाल
punjabkesari.in Saturday, Jul 02, 2022 - 04:41 PM (IST)

नंगल : भाखड़ा नहर में एक 16 वर्षीय लड़के के डूबने का मामला सामने आया है। इंदिरा नगर निवासी राहुल कुमार के पुत्र संतोष कुमार ने बताया कि वह रोजाना की तरह जब शुक्रवार भी दुकान पर था तो उसे किसी का फोन आया कि उसका छोटा भाई निहाल सिंह भाखड़ा नहर में डूब गया है ।
बताया जा रहा है कि वह सरकारी स्कूल नंगल में पढ़ता है और काम भी करता है। जांच के बाद पता चला कि वह दोपहर डेढ बजे के करीबी खवाजा पीर नहर में डूब गया, जो सी.सी.टी.वी. में साफ नजर आ रहा है। जब पुलिस को घटना की जानकारी दी गई तो पुलिस ने उल्टा हमें कहा कि आप खुद उसे तलाशने की कोशिश करे।
वहीं इस घटना को लेकर गोताखोरों से भी संपर्क किया जा रहा है पर उनका भी यही मानना है कि नहर में डूबने के कारण किसी की मृतक देह 3-4 दिन से पहले ऊपर नहीं आती। फिलहाल परिवार का रो-रोकर हाल बेहाल है और कोई सुनवाई नहीं हो रही।