श्री मुक्तसर साहिब में 15 नए कोरोना पॉजिटिव केस आए सामने
punjabkesari.in Friday, Oct 16, 2020 - 04:22 PM (IST)
श्री मुक्तसर साहब (पवन तनेजा, ऋणी, खुराना): श्री मुक्तसर साहब जिले में आज 15 और व्यक्ति कोरोना कोरोना पॉजिटिव आए हैं। यह पुष्टि सेहत विभाग की तरफ से गई है। सेहत विभाग की तरफ से जारी की गई रिपोर्ट अनुसार 3 केस श्री मुक्तसर साहिब शहर से सामने आए हैं, जबकि 5 केस मलोट, 3 केस गिद्दड़बाहा, 1 केस बादल के साथ सबंधित है, जिनको अब विभाग की तरफ से आइसोलेट किया जा रहा है।
इसके अलावा आज 22 मरीजों को ठीक कर घर भी भेजा गया है। आज 294 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि अब 159 सैंपल बाकी हैं। आज जिले भर अंदर से 214 नए सैंपल एकत्रित कर जांच के लिए भेजे गए हैं। अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 2818 हो गई है, जिसमें से 2542 मरीज़ों को छुट्टी दी जा चुकी है, जबकि अब 217 केस एक्टिव हैं। जिले में कोरोना करके अब तक 59 मौतें भी हो चुकी हैं।

