Apple iPhone 16 खरीदने से पहले यहां जानें खास जानकारी, फायदे में रहेंगे आप...
punjabkesari.in Monday, Sep 30, 2024 - 12:15 PM (IST)
पंजाब डेस्कः टेक कंपनी Apple द्वारा अपने यूजर्स के लिए एपल आईफोन 16 सीरीज (Iphone 16 Series) को लॉन्च किया जा चुका है। साथ ही कपनी ने Apple Watch Series 10, Apple Watch Ultra 2, और Apple AirPods 4 जैसे नए गैजेट्स भी पेश किए। अगर आप Iphone 16 Series को भारत से खरीदते हैं तो आपको महंगा पड़ सकता है क्योंकि विदेशों में आईफोन सस्ता बिक रहा है। साथ ही वारंटी भी दी जा रही है।
बता दें कि भारत में Iphone 16 Series को 79,900 रुपए (128 GB) की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है। लेकिन अगर बात करें ब्रिटेन में तो i Phone 16 प्रो मैक्स की कीमत ब्रिटेन के मुकाबले 12,750 रुपए कम है जबकि अमेरिका में ये अंतर 44,300 रुपए का है, हालांकि i Phone 16 और i Phone 16 Plus ज्यादा महंगे है।
UAE में i Phone 16 Plus की कीमत भारत के मुकाबले 28,400 रुपए कम है।
Canada में i Phone 16 Plus की कीमत 1,749 डॉलर से शुरू होती है। यानि भारत से यह 36,800 रुपए सस्ता है। साथ ही चीन और जापान में भी आई.फोन भारत के मुकाबले सस्ता बिक रहा है।