Jalandhar के मशहूर Burlton Park को लेकर आई नई जानकारी, 15 अगस्त तक...
punjabkesari.in Thursday, Dec 25, 2025 - 09:44 AM (IST)
जालंधर(चोपड़ा): शहर में खेल ढांचे को मजबूती देने की दिशा में एक अहम कदम के तहत बहुप्रतीक्षित बर्ल्टन पार्क स्पोर्ट्स हब को 15 अगस्त 2026 तक जनता को समर्पित किया जाएगा। इस महत्वाकांक्षी 78 करोड़ रुपए की परियोजना की प्रगति का जायजा लेने के लिए डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल, मेयर विनीत धीर, नगर निगम कमिश्नर संदीप ऋषि और व नितिन कोहली ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया।
डिप्टी कमिश्नर, नगर निगम कमिश्नर व अन्य अधिकारियों ने निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य की रफ्तार पर संतोष जताते हुए कहा कि परियोजना तेजी से और निर्धारित समय-सीमा के अनुसार आगे बढ़ रही है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि तय समय पर कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त यह मल्टीपर्पज स्पोर्ट्स काम्पलैक्स शुरू होने के बाद जालंधर की खेल अर्द्वसंरचना को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा, जो पहले से ही देशभर में खेल नगरी के रूप में पहचान रखता है।
अधिकारियों ने कहा कि यह स्पोर्ट्स हब पंजाब सरकार की ‘युद्ध नशियां विरुद्ध’ मुहिम के तहत भी अहम भूमिका निभाएगा। इससे युवाओं को खेलों की ओर प्रेरित किया जाएगा और उन्हें नशे जैसी सामाजिक बुराइयों से दूर रखने में मदद मिलेगी।डिप्टी कमिश्नर ने स्पष्ट किया कि जिला प्रशासन परियोजना की निरंतर निगरानी कर रहा है ताकि किसी भी प्रकार की देरी न हो। उन्होंने एजैंसी को समय-सीमा के भीतर काम पूरा करने के निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बर्लटन पार्क स्पोर्ट्स हब के पूरा होने से जालंधर को विश्व स्तरीय खेल सुविधाएं मिलेंगी और यह शहर के समग्र विकास में एक मील का पत्थर साबित होगा।

