पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया 16 साल का नाबालिग लड़का, करतूत जान उड़ेंगे होश
punjabkesari.in Tuesday, Jul 19, 2022 - 03:08 PM (IST)

पटियाला(बलजिन्द्र) : लगातार हिन्दू नेताओं और कुछ अन्य लोगों को आ रही जान से मारने की धमकियां और फोन के द्वारा भद्दी शब्दावली के प्रयोग के एक मामले को पटियाला पुलिस ने ट्रैक कर लिया है। इसमें धमकियां देने वाला गांव ऐतियाना तहसील जगरांव जिला लुधियाना का रहने वाला 16 साल का नाबालिग लड़का निकला। इसकी पुष्टि करते हुए एस.एस.पी. दीपक पारिक ने बताया कि पिछले समय से लगातार कई व्यक्तियों और खास तौर पर हिन्दू नेताओं की तरफ से व्हाट्सएप काल के द्वारा जान से मारने की धमकियां और ग्रुप कॉलिंग के जरिए भद्दी शब्दावली बोलने की शिकायतें आ रही थीं।
इस मामले में थाना कोतवाली की पुलिस ने केस दर्ज करके साइबर सैल की तरफ से इसकी जांच शुरू की गई तो उक्त 16 साल के लड़के को गिरफ्तार करके उसे जुवेनाइल जेल में भेज दिया गया था। एस.एस.पी. ने बताया कि गिरफ्तार किया गया लड़का मोबाइल ऐप्स के द्वारा विदेश में बैठे कई लोगों के संपर्क में आया था, जिन्होंने अपने व्हाट्सएप पर प्रयोग के लिए विदेशी नंबर और ओ.टी.पी. मुहैया करवाए और उसे गुमराह करके और लालच देकर उक्त व्यक्तियों को गाली गलौच और धमकियां देने के लिए उकसाया। उन्होंने बताया कि इस संबंधी विदेशों में बैठे व्यक्तियों की तलाश शुरू कर दी गई है। साइबर सैल की तरफ से लगातार बेतहरीन कारगुजारी इंचार्ज एस.आई. प्रीतपाल सिंह के नेतृत्व में की जा रही है। जो बाकी एस.एस.टी. नगर में अलग-अलग घरों में धमकी भरे पत्र भेजे गए थे, उस मामले में भी पुलिस के पास कई अहम लीड मिली हैं, जिस के आधार पर उसे भी जल्दी ही ट्रैक कर लिया जाएगा। एस.एस.पी. ने मां-बाप से अपील की कि वह अपने बच्चों के मोबाइलों पर नजर रखें क्योंकि कई बार आजकल के बच्चे गलत हाथों में खेल कर साइबर क्राइम में आ जाते हैं।
चौथी कक्षा पास गिरफ्तार नाबालिग मोबाइल चलाने और एप्स चलाने में पूरी तरह हाईटैक
एस.एस.पी. दीपक पारिक ने बताया कि जिस 16 साल के लड़के को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है, वह केवल चौथी के पास है परन्तु वह मोबाइल आप्रेट करने, एप्स चलाने बारे पूरी तरह हाईटैक है जो कि अलग-अलग चैट्स के जरिए विदेशों में बैठ कर व्यक्तियों के साथ जुड़ा हुआ था और इन मोबाइल एप्स के द्वारा ही उसने विदेशों में बैठे व्यक्तियों के साथ संपर्क किया और उनके कहने अनुसार व्हाट्सएप काल, अलग-अलग एप्स से करके उसमें कुछ बाहर बैठे व्यक्तियों को ग्रुप कालिंग में शामिल किया और दहशत फैलाने की कोशिश की। एस.एस.पी. ने अपील की कि आधुनिक टैक्नोलॉजी की जानकारी को हमें पॉजिटिव वे में प्रयोग करना चाहिए।