लुधियाना में 16 साल की लड़की लापता! स्कूल गई, लेकिन वापस नहीं लौटी
punjabkesari.in Thursday, Oct 30, 2025 - 05:04 PM (IST)
लुधियाना (राम): थाना जमालपुर क्षेत्र से 16 साल की एक लड़की लापता हो गई है। लड़की की मां को शक है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने निजी लाभ के लिए उसकी बेटी को कहीं छिपा लिया है।
साहनेवाल रोड स्थित एक कॉलोनी में किराए के मकान में रहने वाली महिला ने बताया कि उसकी 16 वर्षीय बेटी 25 अक्टूबर को रामगढ़ गांव स्थित अपने स्कूल गई थी, लेकिन स्कूल से लौटकर वह घर नहीं आई। परिवार ने उसकी काफी तलाश की, मगर कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। थाना जमालपुर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

