बरनाला जिले से आई अच्छी खबर, कोविड-19 को मात देकर 17 व्यक्ति लौटे घर

punjabkesari.in Saturday, May 16, 2020 - 03:55 PM (IST)

बरनाला (विवेक सिंधवानी): कोरोना वायरस की महामारी के चलते बरनाला जिले के लिए आज राहत वाली खबर है। जिले के 17 व्यक्तियों ने कोविड-19 को मात दे दी है। इन 17 व्यक्तियों को आज डिप्टी कमिश्नर बरनाला तेज प्रताप सिंह फुल्का और सिविल सर्जन बरनाला गुरिंदरबीर सिंह की मौजूदगी में आईसोलेशन सेंटर से घरों को भेजा गया। सिविल सर्जन बरनाला अनुसार एक्टिव केसों में रहते दो व्यक्तियों को भी आज घर भेजने की तैयारी है, इसी तरह बरनाला जिला कोरोना मुक्त हो जाएगा। 

इस मौके स्वास्थ्य विभाग के मैडीकल स्टाफ द्वारा सभी को हार पहनाकर शुभकामनाएं दी गई, जिस दौरान सारा सेंटर तालियों से गूंज उठा। डिप्टी कमिश्नर द्वारा सभी व्यक्तियों को गिफ्ट दिए गए और अच्छी सेहत के लिए शुभकामनाएं दी गई। इस मौके डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि जिले में कुल 21 केस थे, जिनमें से एक महिला की मौत हो गई थी और दूसरी महिला ठीक हो गई थी। बाकी 17 व्यक्तियों को आज घर भेज दिया गया है और रहते 2 व्यक्तियों को भी जल्द घर भेज दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह 17 व्यक्ति श्री नांदेड़ साहिब से आए थे। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News