194 किलोग्राम हेरोइन बरामद होने का मामला, पंजाब STF ने धन विनिमयकर्ता को किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Feb 19, 2020 - 03:49 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब में 194 किलोग्राम हेरोइन बरामद होने के मामले में आरोपियों में से एक से 75 लाख रुपए हासिल करने के आरोप में अमृतसर के एक मुद्रा विनिमयकत्र्ता को गिरफ्तार किया है। पंजाब पुलिस के मादक पदार्थ रोधी विशेष कार्यबल (एसटीएफ) के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि मुद्रा विनिमय कार्यालय चलाने वाले हरनीत सिंह को मामले में गिरफ्तार किया गया है। 

एसटीएफ की जांच के अनुसार हरनीत को आरोपी अंकुश कपूर ने कथित तौर पर मादक पदार्थ के लिए 75 लाख रुपए दिए थे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि हरनीत ने इसके बाद कुछ लोगों को यह धन स्थानांतरित किया। हरनीत ने जिन लोगों को धन दिया, उनकी पहचान स्थापित करने की कोशिश की जा रही है। एसटीएफ ने 31 जनवरी को अमृतसर जिले के सुल्तानविंड गांव के आकाश एवेन्यू से 194 किलोग्राम हेरोइन और अन्य मादक पदार्थ बरामद किया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Related News