निहंग सिंह हत्या मामला, 2 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

punjabkesari.in Thursday, Jan 04, 2024 - 04:10 PM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब : पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए निहंग सिंह की हत्या मामले को सुलझा लिया है। पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान बलजीत सिह उर्फ बाबी पुत्र बलविंदर सिंह निवासी गिद्दड़बाहा व गुरजीत सिंह पुत्र गुरसेवक सिंह निवासी ढाणी खूंटिया के रूप में हुई है। 

इस दौरान इनके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल की गई लोहे की रॉड व एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया है। इस संबंधी जानकारी देते हुए एसएसपी भागीरथ सिंह मीना ने बताया कि आरोपी शराब के नशे में थे और इस दौरान उनकी किसी बात को लेकर निहंग सिंह के साथ बहसबाजी हो गई।

बता दें गिद्दड़बाहा में मंगलवार की रात निहंग सिंह की रॉड से वार कर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। मृतक निहंग सिंह जसवीर सिंह बग्गा निवासी हुसनर ने पिछले कुछ दिनों पहले गिद्दड़बाहा में मलोट रोड पर एक टैंट लगाकर आने-जाने वाले लोगों को लंगर खिलाता था। उक्त दोनों आरोपियों से निहंगों ने लंगर छकने के लिए कहा लेकिन लंगर खाने की बजाय उक्त लोगों ने निहंग को बाहर आने के लिए कहा और जब निहंग सिंह बाहर आया तो उक्त लोगों ने उस पर रॉड से हमला कर दिया। सीसीटीवी कैमरों की मदद से कुछ ही घंटों में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनके खिलाफ 457, 380 के तहते मामला दर्ज कर लिया है। मृतक की पत्नी के बयानों पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। बता दें मृतक निहंग सिंह के 3 बच्चे हैं जिनमें एक बेटा सतनाम सिंह (5), एकम (2) और बेटी धनवीर कौर है जो केवल 3 महीने की है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News