अब Amritpal के मामले में NIA और पंजाब पुलिस ने वकील को किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Apr 15, 2023 - 12:32 PM (IST)

होशियारपुर: पंजाब पुलिस और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एन.आई.ए.) ने एक सांझे ऑपरेशन में जिला अदालत कपूरथला में प्रैक्टिस कर रहे एक वकील को गिरफ्तार किया है। पता चला है कि वकील राजदीप सिंह ने फरार चल रहे अमृतपाल सिंह बारे अपनी फेसबुक पर कुछ शेयर की थी। इसके बाद पंजाब पुलिस और एन.आई.ए. हरकत में आ गई और वकील को हिरासत में ले लिया। 

nia and punjab police arrested a lawyer from kapurthala in amritpal s case
सूत्रों के हवाले से पता चला है कि वकील राजदीप सिंह से अमृतपाल के साथ उनके रिश्ते और अमृतपाल सिंह कहां हैं, इस बारे में पूछताछ की जा रही है। उधर, जिला कपूरथला बार एसोसिएशन ने बिना किसी नोटिस के अपने वकील को हिरासत में लिए जाने पर सख्त नोटिस लिया है। इसे अवैध करार दिया गया है। बता दें कि अमृतपाल 18 मार्च से फरार है और तभी से पंजाब पुलिस ने उसके और उसके सहयोगियों के खिलाफ कारर्वाई शुरू की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News