नशा तस्कर पर पुलिस की कार्रवाई, नशीले कैप्सूल सहित 2 गिरफ्तार
punjabkesari.in Tuesday, Oct 11, 2022 - 04:15 PM (IST)

बटाला (बेरी): सी.आई.ए. स्टाफ बटाला द्वारा 3800 नशीली गोलियां, 1400 नशीले कैप्सूल व मोटरसाइकिल सहित 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है। सी.आई.ए. स्टाफ बटाला के इंचार्ज दलजीत सिंह पड्डा ने बताया कि एस.एस.पी. सतिन्द्र सिंह, एस.पी.डी. गुरप्रीत सिंह तथा डी.एस.पी. परमीजत सिंह के दिशा-निर्देशों के तहत पुलिस द्वारा नशा तस्करों के विरुद्ध विशेष मुहिम चलाई जा रही है।
उन्होंने कहा कि पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि वरुणदीप सिंह उर्फ नेरी निवासी सिनेमा रोड बटाला और कपिल उर्फ रवि निवासी गुरदासपुर रोड बटाला बाहरी स्टेट से नशीली गोलियां और कैप्सूल लाकर बेचते हैं और आज भी वह मोटरसाइकिल पर सवार होकर ब्यास साइड से बटाला की तरफ आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने उक्त व्यक्तियों को 3800 नशीली गोलियां और 1400 नशीले कैप्सूलों सहित काबू कर लिया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here