पुलिस के 2 सहायक उप निरीक्षक रिश्वत लेते काबू

punjabkesari.in Friday, May 31, 2019 - 03:18 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब विजीलेंस ब्यूरो ने पटियाला के अर्बन एस्टेट थाने में तैनात पुलिस सहायक उप निरीक्षक शमशेर सिंह और वूमन सैल में तैनात ए.एस.आई. रणजीत सिंह को पच्चीस हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया है। 

ब्यूरो के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि दोनों सहायक थानेदारों को शिकायतकत्र्ता रुपिंदर सिंह की शिकायत पर पकड़ा है। शिकायतकत्र्ता ने ब्यूरो को दी शिकायत में कहा था कि ये दोनों पुलिसकर्मी उसके परिवार के खिलाफ दर्ज केस में मदद करने और जांच रिपोर्ट उसके हक में बनाने के एवज पचास हजार रुपए की मांग कर रहे थे। उन्हें पहले ही दस हजार रुपए की पहली किश्त अदा की जा चुकी थी। ब्यूरो ने दोनों को दूसरी किश्त के पच्चीस हजार रुपए लेते हुए मौके पर ही पकड़ लिया। उनके खिलाफ भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत ब्यूरो के थाना पटियाला में मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Related News