पुलिस को मिली कामयाबी, पिस्टल व कारतूस सहित 2 काबू

punjabkesari.in Sunday, Sep 24, 2023 - 11:56 PM (IST)

फिरोजपुर (कुमार, परमजीत): थाना सिटी की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नाकाबंदी करके मोटरसाइकिल पर आ रहे 2 व्यक्तियों को 32 बोर के एक पिस्टल, मैगजीन और 2 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। एस.एच.ओ. इंस्पैक्टर जितेंद्र सिंह ने बताया कि जब थाना सिटी की पुलिस गश्त और संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग करते हुए बांसी गेट एरिया में पहुंची तो उन्हें यह गुप्त सूचना मिली कि अमनदीप सिंह उर्फ मना निवासी पल्ला मेघा और लवप्रीत सिंह उर्फ लड्डू निवासी बस्ती साबूआना के पास अवैध पिस्तौल है, जो आज पंजाब नंबर के मोटरसाइकिल पर सवार होकर गांव दुलची के रोड से फिरोजपुर की ओर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए मोटरसाइकिल पर आ रहे हैं तो पुलिस पार्टी द्वारा तुरंत नाकाबंदी करते हुए नामजद व्यक्तियों को मोटरसाइकिल पर आते काबू किया गया, जिनसे तलाशी लेने पर एक 32 बोर का मैगजीन के साथ एक पिस्टल और 2 जिंदा कारतूस बरामद हुए। उन्होंने बताया कि पकड़े गए व्यक्तियों के खिलाफ थाना सिटी में आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज करके उनसे पूछताछ की जा रही है ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News