दो कारों की सीधी टक्कर में 2 की मौत, एक घायल

punjabkesari.in Tuesday, Feb 04, 2020 - 06:28 PM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब (तनेजा): बीती देर रात स्थानीय बठिंडा-कोटकपूरा रोड बाईपास पर दो कारों की हुई सीधी टक्कर में दो व्यक्तियों की मृत्यु जबकि एक के घायल होने का समाचार प्राप्त हुआ हैं। प्राप्त जानकारी अनुसार स्थानीय जलालाबाद रोड बाइपास पर रहने वाला जगजीत सिंह उर्फ राजा (45) अपने दो दोस्तों जसपाल सिंह उर्फ राजा व ओम प्रकाश के साथ मरूति कार पर बठिंडा रोड से कोटकपूरा बाईपास की ओर आ रहा था। वहीं दूसरी ओर से नारंग कालोनी निवासी दुपेश मलहन अपनी स्विफ्ट कार में बठिंडा रोड की ओर जा रहा था। स्थानीय थांदेवाला रोड चौरस्ते के पास दोनोें की कारें आपस में सीधी जा टकराई। 

PunjabKesari

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मरूति कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और इसमें फंसे लोगों को कार की ताकी उखाड़कर बाहर निकाला गया। लोगों ने तुरंत ही तीनों घायलों को कोटकपूरा रोड पर स्थित बांसल नसिंर्ग होम में भर्ती करवाया। लेकिन वहां पहुंचते ही जगजीत सिंह उर्फ राजा ने दम तोड़ दिया। जिसका शव पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भेज दिया। डाक्टर ने दूसरे दोनों घायलों का उपचार शुरु कर दिया। जिनमें से एक की दोनों टांग टूटी थी और दूसरे के छाती पर दबाव आया था। लेकिन रात के समय ओम प्रकाश निवासी खेड़ा कालोनी की हालत अधिक खराब हो गई। जिसे फरीदकोट मेडिकल अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जबकि वहां पहुंचने से पहले ही ओम प्रकाश ने दम तोड़ दिया जबकि जसपाल सिंह का उपचार चल रहा है। थाना सदर के प्रभारी मलकीत सिंह ने बताया कि उनकी ओर से मृतक व्यक्ति के परिवार के बयानों पर कार्रवाई की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Related News