40 घंटों से टावर पर चढ़े हैं 2 बुजुर्ग, जानें पूरा मामला

punjabkesari.in Thursday, Apr 01, 2021 - 01:10 PM (IST)

जुगियाल(स्माइल): शाहपुरकंडी बैराज औसती संघर्ष कमेटी के 2 बुजुर्ग नेता पिछले 40 घंटों से टावर पर भूखे-प्यासे चढ़े हुए हैं। मगर 40 घंटे बीतने के बावजूद भी प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा। आज उक्त दोनों बुजुर्गों ने टावर के अंतिम छोर तक चढ़ना शुरू कर दिया, मगर नीचे बैठे उनके सहयोगियों ने ऐसा करने से उन्हें बड़ी मुश्किल से रोका।

उल्लेखनीय है कि पिछले 71 दिनों से प्रदर्शनकारी अपने हक एवं सच की लड़ाई के लिए परियोजना के चीफ इंजीनियर दफ्तर के बाहर धरने पर बैठे हैं, मगर कोई कार्रवाई ना होती देख 30 मार्च को सुबह 5 बजे 2 बुजुर्ग नेता अपने साथ पैट्रोल की 2 बोतल लेकर टावर पर चढ़ गए। उधर कमेटी के अध्यक्ष दयाल सिंह ने काले झंडे लेकर प्रदर्शन किया। जिला प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार धारकलां नरजीत सिंह एवं एस.पी. पी.बी.आई. जी.एस.संघा सहित भारी संख्या में पुलिस फोर्स, पैसको सिक्योरिटी के जवान, फायर ब्रिगेड व एम्बुलैंस तैनात व इसके साथ ही टावर के इधर-गिधर जाल बिछा दिया गया है। 

मगर प्रदर्शनकारियों का कहना है कि अब यह लड़ाई आर-पार की होगी। उनका कहना है कि अगर प्रशासन उन्हें नौकरी नहीं देता है तो टावर पर उनकी मौत होगी या वह अपने आप पर पैट्रोल छिड़ककर ऊपर ही आत्मदाह कर लें। जिसकी सारी जिम्मेदारी बांध प्रशासन एवं पंजाब सरकार की होगी। उनका कहना है कि सरकार या तो उनको नौकरी दे या उन्हें गोली मार दे, इसके अलावा उनके पास अब कोई विकल्प नहीं बचा, क्योंकि 28 साल बीत जाने के बाद भी उन्हें इंसाफ नहीं मिला।

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News