ज्यादा उम्मीदवारों के कारण इन इलाकों में लगाने होंगे 2 EVM यूनिट

punjabkesari.in Saturday, Feb 05, 2022 - 02:16 PM (IST)

लुधियाना(हितेश): पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने व वापिस लेने की प्रक्रिया मुक्कमल होने के बाद उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह अलॉट कर दिए गए हैं। इसके साथ ही चुनाव आयोग द्वारा ई.वी.एम. यूनिट फाइनल करने की कवायद शुरू कर दी गई है। इसमें अगर लुधियाना जिला की 14 विधानसभा सीटों की बात करें तो हल्का साहनेवाल, पायल व साउथ में ज्यादा उम्मीदवार होने की वज़ह से 2 ई.वी.एम. यूनिट लगाने होंगे। इस संबंधी अधिकारियों का कहना है कि ई.वी.एम. यूनिट में नोटा के अलावा 15 उम्मीदवारों का नाम शामिल किया जा सकता है जबकि हल्का साहनेवाल, पायल व साउथ में उम्मीदवारों की संख्या 19, 18 व 17 पर पहुंच गई है जिसके मद्देनजर तीन विधानसभा हल्को में 2 ई.वी.एम. यूनिट लगाने की तैयारी शुरू कर दी गई है।

जिला लुधियाना में पिछली बार के मुकाबले बढ़ गए 44 उम्मीदवार
जिला लुधियाना में 2017 के विधानसभा चुनाव के दौरान 135 उम्मीदवार मैदान में उतरे थे लेकिन इस बार यह आंकड़ा 175 पर पहुंच गया है। इसे पिछली बार के मुकाबले भाजपा व कैप्टन अमरिंदर सिंह के अलावा किसान मोर्चा के उम्मीदवार अलग से आने को वजह माना जा रहा है। इसी तरह पिछली बार आम आदमी पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ने वाले बैंस ब्रदर्स द्वारा भी अपने उम्मीदवार अलग से खड़े किए गए हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News