STF लुधियाना को मिली बड़ी सफलता, जज का स्टैनों व उसका साथी 3 करोड़ की हैरोइन सहित गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Jul 12, 2020 - 08:37 PM (IST)

लुधियाना (अनिल): स्पैशल टास्क फोर्स की लुधियाना यूनिट ने आज एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए सिरसा के एक जज के स्टैनों को उसके साथी सहित 3 करोड़ की हैरोइन सहित गिरफ्तार किया है। जिस सबंधी आज एस.टी.एफ के ए.आई.जी स्नेहदीप शर्मा ने प्रैस को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को आज मुखबिर खास ने सूचना दी कि दो नशा तस्कर दिल्ली से लुधियाना हैरोइन की खेप लेकर ग्राहको को सप्लाई करने साहनेवाल में आ रहे हैं जिस पर सख्त कारवाई करते हुए मौके पर थानेदार नरेश कुमार की टीम को भेजा गया। यहां पर पुलिस टीम ने शक के आधार पर दो व्यक्तियों को चैकिंग के लिए रोका जिसमें से एक व्यक्ति धीरत कुमार (41) पुत्र रमेश चन्द्र वासी सिरसा के पास से 280 ग्राम हैरोइन व दूसरे व्यक्ति संजय नागपाल (27) पुत्र अशोक कुमार वासी राम क्लोनी सिरसा के पास से 300 ग्राम हैरोइन बरामद की गई। जिसके बाद दोनो आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ एस.टी.एफ मोहाली थाने में एन.डी.पी.एस.एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आगे की जांच शुरू कर दी है।

जज का सटैनों तीन सान से साथी के साथ मिल कर बेच रहा था नशा
ए.आई.जी स्नेहदीप शर्मा ने बताया कि आरोपी धीरज कुमार हरियाणा के सिरसा में एक जज के साथ नई कचहरी में पिछले 10 साल से स्टैनों की नौकरी कर रहा है और उस का साथी संजय नागपाल पहले से ही हैरोइन बेचने का काम करता था। उक्त दोनो आरोपी पिछले तीन साल से मिल कर पैसे लगा कर हैरोइन खरीद कर लाते थे, फिर उसे अपने ग्राहको को मंहगे दाम में बेच कर जो मुनाफा कमाते थे उसे आम में आधा आधा बांट लेते थे। आरोपी संजय नागपाल पर सरहिंग में पहले भी नशा तस्करी का मामला दर्ज है। जिस में आरोपी जमानत पर बाहर आया हुआ है। आरोपी संजय खुद भी नशा करने का आदि है। आरोपी हैरोईन की खेप दिल्ली के द्वारका के रहने वाले राहुल नामक व्यक्ति से सस्ते रेट में खरीद कर लाए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News