खतरे में लुधियाना के लोगों की सुरक्षा, हुआ बड़ा खुलासा

punjabkesari.in Wednesday, Dec 24, 2025 - 10:20 AM (IST)

लुधियाना (हितेश): महानगर के लाखों लोगों को आगजनी की घटनाओं से बचाने की जिम्मेदारी जिस फायर ब्रिगेड विंग के कंधों पर है, वह 178 मुलाजिमों की कमी से जूझ रहा है, यह खुलासा नगर निगम के जनरल हाऊस की 26 दिसम्बर को होने वाली मीटिंग के लिए जारी एजैंडा में हुआ है।

इस दौरान 178 मुलाजिमों की कमी पूरी करने के लिए नई पोस्टों की मंजूरी देने की सिफारिश की गई है, जिसके लिए फायर सर्विस नियमों का हवाला दिया गया है। इसके मुताबिक फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी के साथ जरूरी स्टाफ के हिसाब से लुधियाना में मुलाजिमों की संख्या काफी कम है। इसके मद्देनजर 178 मुलाजिमों की कमी पूरी करने के लिए जनरल हाऊस की मीटिंग में प्रस्ताव पास करके सरकार को भेजने का फैसला किया गया है।

स्टेटस रिपोर्ट

-लुधियाना में इस समय चल रहे हैं 6 फायर ब्रिगेड स्टेशन
-नगर निगम के पास इस समय है 22 फायर ब्रिगेड की छोटी बड़ी गाड़ियां
-सरकार द्वारा फायर ब्रिगेड की 5 नई गाड़ियां भेजने की दी गई है मंजूरी

यह है नियम

नियमों के अनुसार फायर ब्रिगेड की गाड़ी पर एक लीडिंग फायरमैन, 4 फायरमैन व एक ड्राइवर होना लाजिमी है। इस तरह 66 लीडिंग फायरमैन, 264 फायरमैन व एक ड्राइवर 66 होने चाहिएं, इन मुलाजिमों की ड्यूटी शिफ्ट के हिसाब से लगानी होती है।

इस समय मुलाजिमों का मंजूरशुदा डाटा

-लीडिंग फायरमैन : 18
-फायरमैन : 86
-ड्राइवर : 19

इस तरह बढ़ाई जाएगी संख्या

-लीडिंग फायरमैन : 48
-फायरमैन : 178
-ड्राइवर : 47

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News