ऑल्टो व एक्सयूवी की टक्कर में एक ही परिवार के 2 सदस्यों की मौत, 4 घायल

punjabkesari.in Sunday, Feb 02, 2020 - 08:57 PM (IST)

सिरसा (ललित): जलालाबाद (पंजाब) में एक शादी समारोह में शिरकत करने जा रहे एक परिवार के 2 सदस्यों की ऑल्टो और एक्सयूवी की टक्कर में दर्दनाक मौत हो गई, जबकि परिवार के 4 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सिरसा के समीप भावदीन टोल प्लाजा के निकट ऑल्टो (कार) और एक्सयूवी (गाड़ी) की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। मृतकों की पहचान महेंद्र व नेकचंद निवासी गांव ढिंगसरां, जिला फतेहाबाद के रूप में हुई है। घायलों में सुनील, सिमरन, रोहित, मोहित शामिल हैं। घायलों को सिरसा के सिविल अस्पताल में पहुंचाया।

जानकारी के मुताबिक महेंद्र व उसके परिवार के अन्य सदस्य ऑल्टो में सवार होकर गांव से सिरसा की तरफ आ रहे थे। उन्हें शादी समारोह में भाग लेने के लिए जलालाबाद जाना था। भावदीन टोल प्लाजा के निकट महेंद्र ने रोड के बीच में बने कट से गाड़ी को घुमाकर निकालने का प्रयास किया। इस दौरान सिरसा से फतेहाबाद की ओर जा रही एक्सयूवी गाड़ी के साथ टक्कर हो गई। हादसे में दोनों वाहनों के अगले हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे में ऑल्टो में सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। महेंद्र और नेकचंद की मौके पर ही मौत हो गई। बाकी घायलों को आसपास के लोगों ने एंबुलैंस की मदद से अस्पताल में पहुंचाया। सूचना मिलने ही मौके पर डिंग थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लेने के बाद अस्पताल में जाकर घायलों का हालचाल जाना।

इस मामले में जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मृतक नेकचंद के भाई ओमप्रकाश के बयानों के पर केस दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Related News