बिजली विभाग की लापरवाही से करंट लगने से 2 कबूतर मरे

punjabkesari.in Tuesday, Mar 19, 2019 - 07:48 PM (IST)

अबोहर(भारद्वाज): उपमंडल के गांव कंधवाला अमरकोट में छप्पड़ के निकट लगे ट्रांस्फार्मर की तारें नजदीक होने के कारण आए दिन पक्षी करंट की चपेट में आने से मर रहे हैं। आज मंगलवार सुबह भी दो कबूतर इनकी चपेट में आने से मृत्यु का शिकार हो गए। गांववासियों ने बिजली विभाग के अधिकारियों को इस ओर ध्यान देने की मांग की है। 

गांववासियों ने बताया कि बिजली विभाग द्वारा कुछ वर्ष पूर्व में लगाए गए उक्त ट्रांस्फार्मर पर लगी बिजली तारों की दूरी आपस में कम है जिस कारण जब भी पक्षी इन तारों पर बैठते हैं तो उनकी पूंछ के दूसरी तारों में छूने से करंट लगने से अकाल मृत्यु का ग्रास बन रहे हैं। अब तक दर्जनों की संख्या में कौअे व कबूतर करंट लगने से मर चुके हैं, मंगलवार सुबह भी दो कबूतर जब तारों पर बैठे तो करंट की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। गांववासियों ने बताया कि वे कई बार बिजली कर्मचारियों को इन तारों को दुरूस्त करने की मांग कर चुके हैं लेकिन अभी तक समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। गांववासियों ने बिजली विभाग अधिकारियों से इस समस्या का शीघ्र समाधान करने की मांग की है ताकि मासूम पक्षियों को अकाल मृत्यु से बचाया जा सके। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News