सरहद पार से ड्रोन के जरिए तस्करी करने वाले मॉड्यूल के 2 सदस्य काबू
punjabkesari.in Wednesday, Dec 16, 2020 - 09:27 AM (IST)

चंडीगढ़(रमनजीत): पंजाब पुलिस की तरफ से खालिस्तानी सरगर्मियों से संबंधित पाकिस्तान आधारित तस्करों समेत अंतर्राष्ट्रीय नैटवर्क के जरिए सरहद पार से ड्रोन से नशीले पदार्थों और हथियारों की तस्करी करने वाले एक मॉड्यूल के 2 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। मुलजिमों की पहचान लखबीर सिंह उर्फ लक्खा और बचित्तर सिंह के तौर पर हुई है। जिनको अमृतसर (ग्रामीण) पुलिस ने विशेष सूचना पर गिरफ्तार किया है। मुलजिमों से पूछताछ की जा रही है, जिससे अमृतसर जेल में बंद 4 नशा तस्करों समेत उनके साथियों का पता लगाया जा सकेगा।
कारतूस व नशीले पदार्थ किए बरामद
डी.जी.पी. दिनकर गुप्ता ने बताया कि मुलजिमों से एक फुल स्पोर्टर स्टैंड वाला एक कुआडकॉपटर ड्रोन और एक स्काईडरोइड टी 10 2.4 जी.एच.जैड., 10 सी.एच. एफ.एच.एस.एस. ट्रांस्मिटर, मिनी रिसीवर और कैमरा के साथ एक .32 बोर की रिवाल्वर और एक स्कॉर्पियो कार नंबर एचआर -35 एम 3709 और कुछ कारतूस व नशीले पदार्थ बरामद किए गए हैं। डी.जी.पी. ने बताया कि मुख्य संदिग्ध लखबीर सिंह निवासी गांव चक्क मिशरी खान, थाना लोपोके को सोमवार को गुरुद्वारा टाहला साहब थाना चाट्टीविंड अमृतसर (ग्रामीण) के पास से काबू किया गया। जांच के दौरान लखबीर सिंह ने खुलासा किया कि उसने 4 माह पहले एक कुआडकॉपटर ड्रोन दिल्ली से खरीदा था और फिलहाल यह ड्रोन उसके साथी बचित्तर सिंह के घर गुरु अमरदास ऐवेन्यू अमृतसर में है।
पाकिस्तान और अन्य देशों के बीच के नैटवर्क की जांच
एस.एस.पी. धु्रव दहिया की निगरानी में ए.एस.पी. राणा और डी.एस.पी. नागरा के नेतृत्व में जांच में पता लगा कि लखबीर सिंह अजनाला के 4 बड़े नशा तस्करों के नजदीकी संपर्क में था और जो इस समय अमृतसर जेल में बंद हैं। जेल में तलाशी लेने से लखबीर के साथी नशा तस्कर सुरजीत मसीह से स्मार्टफोन बरामद हुआ।डी.जी.पी. के अनुसार अब तक की जांच से पता लगा है कि लखबीर ने विदेशी तस्करों और अन्य इकाइयों के साथ विशाल संचार नैटवर्क स्थापित किया था और वह पाकिस्तान के एक नामी तस्कर चिशती के साथ अक्सर संपर्क में रहा था। चिशती पाकिस्तान आधारित खालिस्तानी संचालकों के भी संपर्क में है और गत समय में पाकिस्तान से भारत में सरहद पार की महत्वपूर्ण खेपों की तस्करी करता रहा है।
मौजूदा समय में अमृतसर जेल में कैद सिमरनजीत सिंह ने लखबीर सिंह को सरहद पार नशीले पदार्थों और हथियारों की तस्करी के लिए एक ड्रोन खरीदने के लिए कहा था। डी.जी.पी. गुप्ता ने बताया कि सिमरनजीत को भी इस केस में मुलजिम नामजद किया गया है। 4 माह पहले, लखबीर और उसके साथी गुरपिंद्र सिंह दिल्ली गए और उन्होंने टी.आर.डी. ऐंटरप्राईजज जनकपुरी से 4 लाख रुपए में स्काईडरायड टी 10 2.4 जी.एच.जैड. 10 सी.एच. एफ.एच.एस.एस. ट्रांसमिटर के साथ हैवी ड्यूटी कुआडकॉपटर ड्रोन खरीदा था। लखबीर और बचित्तर सिंह निवासी चक्क मिशरी खान, थाना लोपोके और गुरपिंद्र सिंह खापड़ खेड़ी, थाना घरिंडा व कुछ अन्य लोगों के खिलाफ आई.पी.सी. की धारा 411, 414, आम्र्ज एक्ट की धारा 25, एन.डी.पी.एस. एक्ट की धारा 21, 23 और एयरक्राफ्ट एक्ट, 1954 की धारा 10, 11, 12, के तहत थाना घरिंडा में केस दर्ज किया गया है।