शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई : बोर्ड परीक्षा में नकल कराने पर 2 टीचर Suspend

punjabkesari.in Wednesday, Mar 19, 2025 - 07:36 PM (IST)

चंडीगढ़ : पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग ने आज सरकारी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल (लड़कें), गुरदासपुर में सुपरिटेंडेंट और निरीक्षक के रूप में नियुक्त दो शिक्षकों को 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के दौरान नकल कराने के मामले में शामिल पाए जाने पर निलंबित कर दिया है। यह सख्त कार्रवाई पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस के निर्देशों पर की गई है।

शिक्षा मंत्री बैंस ने बताया कि पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की फ्लाइंग स्क्वायड टीमों ने सरकारी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल (लड़कें), गुरदासपुर में परीक्षा प्रोटोकॉल का गंभीर उल्लंघन पाया है। उल्लेखनीय है कि 17 मार्च को हुई 10वीं कक्षा की अंग्रेजी परीक्षा के दौरान फ्लाइंग स्क्वायड ने पाया कि निगरानी अधिकारी किरनदीप कौर, जो हिंदी की मिस्ट्रेस हैं, छात्रों की मदद के लिए अपने मोबाइल फोन पर व्हाट्सएप के माध्यम से प्रश्नों के उत्तर मंगवा रही थीं। परीक्षा प्रणाली का यह स्पष्ट उल्लंघन परीक्षा केंद्र के सुपरिटेंडेंट अश्विनी कुमार, लेक्चरार की लापरवाही के कारण हुआ, जिन्होंने बिना किसी चेतावनी के परीक्षा हॉल में मोबाइल लाने की अनुमति दी थी।

शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि ऐसी कोई भी उल्लंघना और बेईमानी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। अपनी निलंबन अवधि के दौरान वे जिला शिक्षा अधिकारी, गुरदासपुर को रिपोर्ट करेंगे, जहां इन दोनों निलंबित शिक्षकों का मुख्यालय बनाया गया है। स्कूल शिक्षा मंत्री ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि अतिरिक्त विशेष टीमों का गठन कर और फ्लाइंग स्क्वायड की संख्या बढ़ा कर निगरानी में और तेजी लाई जाए ताकि ऐसे गलत कृत्यों का पूरी तरह से अंत किया जा सके और पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ परीक्षाएं कराई जा सकें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News