मार्कफैड के गोदाम से लाखों के 2 ट्रक गेहूं चोरी

punjabkesari.in Thursday, Nov 16, 2017 - 12:32 AM (IST)

गुरुहरसहाय(आवला): थाना गुरुहरसहाय के अंतर्गत पड़ते मार्कफैड के ओपन पिं्लथ कोहर सिंह वाला से 20/25 अज्ञात व्यक्तियों की तरफ से दो ट्रकों में 889 गट्टे गेहूं चोरी किए जाने का मामला सामने आया है, जिसकी कीमत लाखों रुपए की बताई जाती है। पुलिस के अनुसार आरोपियों ने घटना के दौरान पिं्लथ के चौकीदारों को पकड़ लिया और उनसे मोबाइल फोन भी छीन लिया, जिसके पश्चात वे ट्रकों में गेहूं लोड करके वहां से फरार हो गए। 


इस बाबत पुलिस ने मार्कफैड के अधिकारी के बयान पर अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। जानकारी देते हुए थाना गुरुहरसहाय के सहायक इंस्पैक्टर जतिन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस को दिए बयान में अवतार सिंह कंबोज निवासी गरमुख कालोनी जीरा गेट फिरोजपुर शहर ने बताया कि गत दिवस 20/25 के करीब अज्ञात व्यक्ति मार्कफैड कोहर सिंह वाले के ओपन पिंलथ में दीवार फांदकर दाखिल हुए और उन्होंने चौकीदार जोगिन्द्र सिंह व प्रेम सिंह को पकड़ लिया। 


इसके साथ ही आरोपियों ने प्रेम कुमार से उसका मोबाइल फोन भी छीन लिया। शिकायतकत्र्ता ने बताया कि उक्त आरोपी मार्कफैड के पिं्लथ के गेट का ताला तोड़ कर 2 ट्रक लेकर अंदर आए और वहां पड़े 889 गट्टे गेहंू चोरी करके मौके से फरार हो गए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News