भयानक सड़क हादसे ने छीन ली 2 जिंदगियां, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
punjabkesari.in Wednesday, Sep 03, 2025 - 06:02 PM (IST)

कोटकपूरा(नरिन्द्र): गांव खारा के पास एक कार और कैंटर की टक्कर की भयानक टक्कर हो गई। इस हादसे में कार सवार 2 युवकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान श्री मुक्तसर साहिब के गांव हरिके कलां निवासी राजिंदर कुमार और कोटकपूरा के पास गांव अजित गिल निवासी बलविंदर सिंह के रूप में हुई है। सदर थाना कोटकपूरा पुलिस ने दोनों वाहनों और दोनों शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक निजी कीटनाशक कंपनी में काम करने वाले ये दोनों युवक राजिंदर कुमार और बलविंदर सिंह फील्ड वर्क के संबंध में कोटकपूरा की तरफ से मुक्तसर की ओर जा रहे थे। जब उनकी कार गांव खारा के पास पहुंची, तो विपरीत दिशा से आ रहे एक तेज रफ्तार कैंटर ने उनकी कार को टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। शवों को पोस्टमार्टम के लिए गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज अस्पताल फरीदकोट की मोर्चरी में रखवा दिया है।
डी.एस.पी. कोटकपूरा जतिंदर सिंह ने बताया कि कार और कैंटर के बीच यह हादसा कल शाम करीब 6 बजे हुआ। हादसे में बलविंदर सिंह निवासी अजित गिल और उसके बगल वाली सीट पर बैठे राजिंदर कुमार निवासी हरिके की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृतकों के परिजनों के बयानों पर कार्रवाई की जा रही है और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here