11 राज्यों के 50 जिलों में फैले ड्रग माफिया के 20 अभियुक्त गिरफ्तार
punjabkesari.in Saturday, Jul 25, 2020 - 10:24 AM (IST)

चंडीगढ़/जालंधर/बरनाला(रमनजीत, धवन, विवेक सिंधवानी, गोयल): औषधीय नशीले पदार्थों की आपूर्ति के देश के सबसे बड़े गिरोह को बेनकाब करते हुए पंजाब पुलिस ने 11 राज्यों के 50 जिलों में फैले अंतर्राज्यीय ड्रग माफिया का भंडाफोड़ किया है जोकि हवाला चैनल को अपनाए हुए था।
पिछले 8 सप्ताह में चलाए गए आप्रेशन के दौरान ड्रग माफिया प्रमुख सहित 20 अभियुक्तों को पंजाब, हरियाणा, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश तथा दिल्ली के विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से बड़े पैमाने पर ड्रग्स, ड्रग मनी व 8 वाहन बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों में से 16 पंजाब, 2 उत्तर प्रदेश तथा एक-एक हरियाणा व दिल्ली से संबंध रखते हैं। आरोपियों से 27,62,137 नशीली गोलियां, कैप्सूल, इंजैक्शन तथा सीरप की बोतलें बरामद की गईं। इसके साथ ही ड्रग से जुड़ी 70,03,800 रुपए की धनराशि भी बरामद की गई। इन आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पंजाब व देश के अन्य भागों में हर महीने 10 से 12 करोड़ के औषधीय नशीले पदार्थों को भेजने वाले ड्रग सिंडीकेट को बेनकाब कर दिया गया है।
पंजाब के डी.जी.पी. दिनकर गुप्ता ने कहा कि ड्रग माफिया, जिसे आगरा गैंग के रूप में जाना जाता है, द्वारा औषधीय नशीले पदार्थ देश के सभी बाजारों में ड्रग निर्माताओं, सप्लायर्स, होलसेलर व रिटेल कैमिस्टों से लेकर भेजे जा रहे थे। इस गैंग का भंडाफोड़ बरनाला पुलिस द्वारा किया गया, जिसमें आई.पी.एस. डा. प्रज्ञा जैन, ए.एस.पी. महलकलां, एस.पी. (डी) सुखदेव विर्क, डी.एस.पी. (डी) रमनिन्द्र देओल, सी.आई.ए. इंचार्ज इंस्पैक्टर बलजीत सिंह व अन्य शामिल थे, जोकि एस.एस.पी. बरनाला संदीप गोयल के निरीक्षण में काम कर रहे थे। डी.जी.पी. दिनकर गुप्ता ने कहा कि मार्च 2020 में भी बरनाला पुलिस ने इसी तरह के गिरोह का भंडाफोड़ किया था, जिसमें मथुरा गैंग शामिल था तथा 44 लाख की नशीली दवाइयां व 1.50 करोड़ की ड्रग मनी बरामद की गई थी।