पंजाब की सेंट्रल जेल में मची अफरा-तफरी, घटना देख उड़े होश

punjabkesari.in Wednesday, Apr 23, 2025 - 04:24 PM (IST)

अमृतसर (रमन): केंद्रीय जेल श्री गोइंदवाल साहिब में बंद कैदी पवनदीप सिंह उर्फ ​प्रिंस (27) पुत्र मंगल सिंह निवासी लुहारका रोड अमृतसर द्वारा जेल के अंदर फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में थाना श्री गोइंदवाल साहिब की पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल तरनतारन भेज दिया है। इस दौरान जेल में सनसनी फैल गई।

central jail amritsar

इस संबंध में जानकारी देते हुए डी.एस.पी. गोइंदवाल अतुल सोनी ने बताया कि 22 अप्रैल को कैदी पवनदीप सिंह गोइंदवाल सेंट्रल जेल में पहुंचा था, जिसके खिलाफ 2001 में अमृतसर में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया था। जिसके बाद उसे पहले अमृतसर सेंट्रल जेल में रखा गया था और बाद में 22 अप्रैल को गोइंदवाल साहिब जेल में ट्रांसफर कर दिया गया था जिसने जेल के बाथरूम में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News