जालंधर से किडनैप हुई 20 वर्षीय युवती इस इलाके से बरामद, हालत देख परिवार के उड़े होश

punjabkesari.in Sunday, Sep 08, 2024 - 06:23 PM (IST)

जालंधर : जालंधर से किडनैप हुई 20 वर्षीय युवती आखिरकार बरामद हो गई, लेकिन जिस हालत में वह बरामद हुई है, उसे लेकर परिवार वाले हैरान हैं। दरअसल जालंधर से किडनैप हुई युवती हरियाणा के करनाल क्षेत्र से बेसुध हालत में बरामद हुई है। पुलिस ने युवती को बेसुध हालत में बरामद किया है, जिसके बाद इसकी सूचना युवती के घरवालों को दी गई। वहीं पुलिस ने अपहरण के केस में रामामंडी के एक युवक को बलविंद्र सिंह उर्फ बाबी को गिरफ्तार कर लिया है क्योंकि आखिरी बार युवती उक्त युवक के साथ ही देखी गई थी। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है कि आखिर वह युवती को कहां लेकर गया था और फिर युवती कैसे हरियाणा के करनाल पहुंच गई। इस बारे पूरी जानकारी फिलहाल पुलिस द्वारा जुटाई जा रही है। 

जानकारी अनुसार न्यू दशमेश नगर निवासी पीड़ित युवती की मां ने पुलिस को बताया कि उसकी 20 वर्षीय बेटी बीते मंगलवार को काम पर गई थी, लेकिन घर वापस नहीं लौटी, जिसके बाद अगले दिन पुलिस का उन्हें फोन आया कि उनकी बेटी बेसुध हालत में करनाल से मिली है। इसके बाद उन्होंने अपने दिल्ली स्थित रिश्तेदारों को बेटी को रिसीव करने के लिए कहा। इसके बाद बेटी को वे दिल्ली ले गए  तथा मामले की जानकारी दिल्ली पुलिस को दी। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने जालंधर पुलिस को इसकी जानकारी दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News