पंजाब में मई से जुलाई तक अवैध खनन के दर्ज किए गए 201 मामले

punjabkesari.in Friday, Aug 07, 2020 - 08:29 PM (IST)

चंडीगढ़ः राज्य में अवैध खनन करने वालों पर नकेल कसते हुए पंजाब सरकार के खनन एवं भूविज्ञान विभाग ने मई से जुलाई तक पिछले तीन महीनों में कथित तौर पर अवैध खनन गतिविधियों में शामिल 189 लोगों के खिलाफ 201 मामले दर्ज किए हैं। पंजाब खनन एवं भूविज्ञान मंत्री सुखबिंदर सिंह सरकारिया ने शुक्रवार को एक आधिकारिक बयान में बताया कि राज्य में अवैध खनन में इस्तेमाल किए जा रहे कुल 299 वाहनों और मशीनों को भी जब्त किया गया है। 

उन्होंने कहा कि पिछले तीन महीने में लुधियाना, एसबीएस नगर, होशियारपुर और रूपनगर से सबसे अधिक अवैध रेत खनन के मामले दर्ज किए गए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अमरेन्द्र सिंह पहले ही राज्य में अवैध खनन में लिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आदेश दे चुके हैं। सरकारिया ने कहा कि वैध खनन स्थलों से ढोने में इस्तेमाल किए जा रहे वाहनों के पास खनन विभाग की रसीद होनी चाहिए। खनन विभाग के अधिकारियों को अवैध खनन करने वालों और वाहन मालिकों के साथ सख्ती से पेश आने का निर्देश देते हुए, सरकारिया ने कहा कि अवैध खनन से राज्य के खजाने को भारी नुकसान हुआ है और इन मामलों की प्राथमिकता से जांच की जरूरत है। 

PunjabKesari

मंत्री ने यह भी चेतावनी दी कि उन भूखंड मालिकों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी जिनकी जमीन पर अवैध खनन का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार राज्य के लोगों को उचित मूल्य पर बालू इत्यादि उपलब्ध कराने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और इसके लिए खनन स्थलों को ऑनलाइन नीलामी के माध्यम से आवंटित किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News