करतारपुर से 206 क्विंटल गेहूं श्री हरिमंदिर साहिब के लिए रवाना
punjabkesari.in Thursday, May 14, 2020 - 03:28 PM (IST)
करतारपुर(साहनी): कोरोना वायरस के कारण आज पूरा देश लॉकडाउन की मार बर्दाश्त कर रहा है। ऐसी स्थिति में शिरोमणि कमेटी और शिरोमणि अकाली दल के नेताओं ने इस शिरोमणि कमेटी मैंबर जत्थेदार रणजीत सिंह काहलों और शिरोमणि कमेटी मैंबर कुलवंत सिंह मन्नन ने हलके की संगतों के विशेष सहयोग से इकट्ठी की गई करीब 206 क्विंटल गेहूं आज स्थानीय नई दाना मंडी से श्री हरिमंदिर साहिब अमृतसर के लिए ट्रक में रवाना की। इस अवसर पर यूथ अकाली नेता हरविन्दर सिंह रिंकू, तरनजीत सिंह, गुरजसपाल सिंह, गुरदित्त सिंह मनजिन्दर सिंह, गुरप्रीत सिंह, अर्जन सिंह, प्रभजोत सिंह, पुशपिन्दर सिंह, जसमायक सिंह, काला सिंह, जसवंत सिंह टोहड़ा आदि भी शामिल थे।

