21 हजार के पार पहुंचा पराली जलाने की घटनाओं का आंकड़ा

punjabkesari.in Thursday, Nov 03, 2022 - 10:14 AM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब में पराली जलाने की घटनाओं का आंकड़ा 21 हजार के पार पहुंच गया है। बुधवार को प्रदेशभर में इस बार धान कटाई के बाद सबसे ज्यादा 3634 आगजनी की घटनाएं रिकॉर्ड की गई हैं। इन घटनाओं के चलते 2 नवंबर तक प्रदेशभर में आगजनी की घटनाओं का कुल आंकड़ा 21,480 तक पहुंच गया है, जो पिछले वर्ष 2 नवंबर तक 17,921 था। उधर, बुधवार को सबसे ज्यादा 677 आगजनी की घटनाएं अकेले संगरूर में रिकॉर्ड की गई हैं। 

वहीं, पटियाला में 395, फिरोजपुर में 342, बठिंडा में 317, बरनाला में 278 और लुधियाना में 198 घटनाएं रिकॉर्ड की गई हैं। पंजाब में आगजनी की इन बढ़ती घटनाओं से प्रदेश की हवा में प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है। कई शहरों में एयर क्वालिटी इंडेक्स निर्धारित आंकड़े से ज्यादा दर्ज किया गया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News