शाहकोट उपचुनाव के लिए 236 मतदान केन्द्र स्थापित

punjabkesari.in Wednesday, May 09, 2018 - 07:31 PM (IST)

जालन्धर: जालंधर के जिला चुनाव अधिकारी वरिन्दर कुमार शर्मा ने 28 मई को होने वाले शाहकोट उप चुनाव के लिए ई.वी.एम मशीनों का आज जायजा लिया। 

जिला चुनाव अधिकारी वरिन्दर कुमार शर्मा ने बताया कि चुनाव आयोग के विशेषज्ञों ने ईवीएम मशीनों और वीवीपैट मशीनों की सूक्ष्मता से जांच की। इस अवसर पर कांग्रेस, अकाली दल, आम आदमी पार्टी और अन्य राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि शाहकोट उप चुनाव के लिए 236 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। शर्मा ने बताया कि प्रशासन की तरफ से उप चुनाव को शांति और निष्पक्ष ढंग से संपन्न करवाने के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Related News