पंजाब के लोगों की लगी मौज! 50 रुपये के बदले मिल रहे 25,00,000 रुपये, जानें कैसे
punjabkesari.in Tuesday, Aug 12, 2025 - 06:29 PM (IST)

लुधियाना (दीपक): पंजाब के लोगों को 50 रुपये के बदले 25 लाख रुपये मिल रहे हैं। पंजाब के लॉटरी प्रेमियों की विशेष मांग पर पंजाब राज्य लॉटरी विभाग ने डियर-50 साप्ताहिक लॉटरी शुरू की है। इस लॉटरी श्रृंखला के तहत, 9 अगस्त को स्थानीय जिला परिषद में इस लॉटरी का ड्रॉ निकाला गया। इसका पहला इनाम टिकट संख्या D 34872 पर निकला है।
यह टिकट लुधियाना के स्टॉकिस्ट भनोट एंटरप्राइजेज के सब-स्टॉकिस्ट विजय लॉटरी एजेंसी जालंधर के सैलर विश्व एंटरप्राइजेज शाहकोट द्वारा बेची गई। इस लॉटरी स्कीम का पहला इनाम 25 लाख रुपये है और इसकी टिकट की कीमत मात्र 50 रुपये है। अधिकृत स्टॉकिस्ट भनोट एंटरप्राइजेज के श्याम सुंदर भनोट ने बताया कि अब ग्राहक मात्र 50 रुपये में अपनी किस्मत आजमा सकते हैं और 25 लाख रुपये के प्रथम पुरस्कार सहित कई अन्य पुरस्कार जीत सकते हैं। इस लॉटरी योजना में 5 सीरिज में टिकट उपलब्ध हैं और इसके अंतिम पुरस्कार के लिए कुल 800 नंबर निकाले जाएंगे। इससे ग्राहकों को अधिक से अधिक पुरस्कार जीतने का अवसर मिलता है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here