पंजाब रोडवेज में 25 लाख का घोटाला, 2 कर्मचारी व एक ठेकाकर्मी पर हुई यह कार्रवाई

punjabkesari.in Thursday, Apr 13, 2023 - 10:28 AM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब: रोडवेज डिपो में कर्मचारियों द्वारा ही विभाग को चूना लगाने का मामला सामने आ रहा है। सूत्रों के अनुसार करीब 25 लाख रुपए के घपले की बात की जा रही है। तकनीकी विशेषज्ञ द्वारा इस घपले को कुछ कर्मचारियों के साथ मिलकर अंजाम दिया गया है। सितम्बर 2022 से लेकर मार्च 2023 तक विभाग को 3 व्यक्तियों ने करीब 25 लाख रुपए का चूना लगाया है।  जब रूट से वापस आने के बाद कंडक्टर अपनी टिकट मशीन व सॉफ्टवेयर संबंधित कर्मचारी को जमा करवाता था तो उसके सामने पूरी जानकारी सॉफ्टवेयर के जरिए प्राप्त कर बनती रकम ले ली जाती थी और उसे पर्ची दे दी जाती थी। परंतु इस उपरांत कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर से हेर-फेर कर जहां उस पूरी रकम से मोटा चूना लगा दिया जाता था, वहीं सॉफ्टवेयर की मदद से वेअबल भी बदल दी जाती थी। इस पूरे घपले में डाटा एंट्री ऑप्रेटर और विभाग के 2 अन्य कर्मचारी भी शामिल थे।

रोडवेज डिपो में सख्ती करने के उपरांत भी जब डिपो की आमदनी नहीं बढ़ी तो डिपो के उच्चाधिकारियों ने अपने स्तर पर जांच शुरू की। इस दौरान कुछ कंडक्टरों से रोजाना बस रूट की कमाई के बारे में जानकारी ली गई और उनकी वेअबल चैक की गई तो इसमें अंतर पाया गया। जांच में सामने आया कि करीब 6 माह से विभाग को चूना लगाने का सिलसिला जारी था और इस दौरान 25 लाख रुपए का घपला हो चुका था। इस पर विभाग के 2 पक्के कर्मचारियों को मुअत्तल कर ठेका आधारित डाटा एंट्री ऑप्रेटरों को बर्खास्त कर दिया गया। इस संबंधी डिपो मैनेजर जसमीत सिंह ने कहा कि इस मामले की डिपो स्तरीय जांच कर विभाग के उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेज दी गई है और जिला पुलिस मुखी को भी शिकायत दे दी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News