पंजाबियों के लिए Good News, अब 13 घंटे में कर पाएंगे 26 घंटे का सफर, जानें कैसे
punjabkesari.in Tuesday, Jan 21, 2025 - 06:20 PM (IST)
पंजाब डेस्क : पंजाबियों के लिए एक और बड़ी खुशखबरी सामने आई है। जानकारी के अनुसार पंजाब से गुजरात आना-जाना आसान होने वाला है। बता दें कि NHAI द्वारा भारत के दूसरे सबसे लंबे अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है। वहीं अगले साल तक इस प्रोजेक्ट के पूरे होने की संभावना है। इस प्रोजेक्ट से 4 राज्यों पंजाब, हरियाणा, गुजरात और राजस्थान को फायदा मिलेगा।
बता दें कि भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत इस एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है। इसका 915 किमी हिस्सा ग्रीनफील्ड एलाइनमेंट के आधार पर बनाया जाएगा। यह एक्सप्रेसवे 4 से 6 लेन का होगा। अगले साल तक इस एक्सप्रेसवे का काम पूरा हो जाएगा और लोगों को भारी फायदा होगा। वहीं 26 घंटे का सफर घटकर सिर्फ 13 घंटे रह जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here