पुलिस के हाथ लगी सफलता, लूटपाट करने वाले गिरोह के 3 आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Nov 23, 2025 - 03:41 PM (IST)

फरीदकोट (राजन) : डॉ. प्रज्ञा जैन, आई.पी.एस., एस.एस.पी. फ़रीदकोट के नेतृत्व में फरीदकोट पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में तरलोचन सिंह, डी.एस.पी. (एस.डी.) फ़रीदकोट के दिशा-निर्देशों अनुसार एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए थाना सिटी-2 फरीदकोट की पुलिस ने लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को तेजधार हथियारों सहित काबू किया है।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान साहिल उर्फ कालू (वासी संजय नगर फरीदकोट), माइकल मसीह उर्फ हैरी (वासी गुरु अर्जन देव नगर, फरीदकोट) और सूरज उर्फ हैरी (वासी जोत राम कॉलोनी, फरीदकोट) के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से 01 कृपाण, 01 किरच और 01 नल्के की हत्थी बरामद की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, थानेदार सुखरदर्शन कुमार, थाना सिटी-2 फरीदकोट के मुखी की निगरानी में 22 नवंबर को सहायक थानेदार सुखमिंदर सिंह पुलिस पार्टी सहित संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि उक्त तीनों आरोपी मारू हथियारों से लैस होकर लोगों को डराकर लूटपाट करते हैं और आज भी इलाके में सक्रिय रूप से घूम रहे हैं।

सूचना के आधार पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने सभी आरोपियों को जहाज ग्राउंड के पास से गिरफ्तार कर लिया, जब वे लूटपाट की योजना बना रहे थे। मौके से पुलिस पार्टी ने तेजधार हथियार भी बरामद कर लिए। इस संबंध में थाना सिटी फरीदकोट में मुकदमा दर्ज किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जा रहा है ताकि आगे उनसे और पूछताछ की जा सके। जांच के दौरान यह भी सामने आया कि इस गिरोह के 02 आरोपियों के खिलाफ पहले भी नशा तस्करी तथा अन्य गंभीर धाराओं के तहत 2 मामले दर्ज हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News