पुलिस की कार्रवाई, लूटपाट की योजना बनाने वाले असले सहित गिरफ्तार
punjabkesari.in Sunday, Nov 03, 2024 - 05:46 PM (IST)
मोगा (आजाद): गलत तत्वों के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के तहत मैहना पुलिस ने लूटपाट की योजना बना रहे एक नाबालिग सहित 3 युवकों को एक देसी कट्टा 315 बोर तथा 3 कारतूसों सहित काबू किया। इस संबंध में जिला पुलिस अधीक्षक अजय गांधी ने बताया कि डी.एस.पी. धर्मकोट रमनदीप सिंह के नेतृत्व में जब थाना मैहना के प्रभारी भलविन्द्र सिंह तथा सहायक थानेदार सुखपाल सिंह पुलिस पार्टी सहित इलाके में गश्त करते हुए गांव मैहना के नजदीक जा रहे थे, तो उन्हें गुप्त सूत्रों से जानकारी मिली बलजीत सिंह उर्फ टोका, वीरू निवासी अजीतवाल तथा एक नाबालिग युवक साथी स्कूल की बैकसाइड में रेलवे लाइनों के पास मोटरसाइकिल लेकर खड़े हैं और किसी का इंतजार कर रहे हैं, जिनके पास नाजायज असला भी है।
पुलिस ने छापामारी कर तीनों युवकों को जा दबोचा और उनकेपास से एक देसी कट्टा 315 बोर समेत तीन कारतूस तथा मोटरसाइकिल बरामद किया। जिनके खिलाफ थाना मैहना में अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने तीनों युवकों को माननीय अदालत में पेश किया। माननीय अदालत द्वारा 2 युवकों का एक दिन का पुलिस रिमांड दिया।
वहीं नाबालिग युवक को युवनाइल हिरासत में भेजने का आदेश दिए जाने का पता चला है। थाना प्रभारी भलविन्द्र सिंह ने बताया कि काबू कथित आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि वह कौन सी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे और वह असला कहां से लेकर आए। जल्दी ही अहम सुराग मिलने की संभावना है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here