G-20 समिट को लेकर प्रशासन के सामने 3 बड़ी चुनौतियां, पढ़े पूरी खबर
punjabkesari.in Monday, Feb 13, 2023 - 04:15 PM (IST)

अमृतसर (रमन) : जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर पंजाब सरकार द्वारा मंत्री अमृतसर प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं लेकिन फिलहाल प्रशासन के सामने 3 अलग-अलग चुनौतियां हैं। इसको लेकर फील्ड में अधिकारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ेगी। जी-20 में कई देशों के प्रतिनिधि शिरकत कर रहे हैं और अमृतसर में 3 दिन के कार्यक्रम की चर्चा है। शहर में सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ प्रशासन के सामने अन्य बड़ी चुनौतियां भी हैं, जिनका उन्हें डटकर मुकाबला करना है, जिसके लिए प्रशासन द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है।
ट्रैफिक की समस्या से जूझ रहे लोग
शहर में जाम की स्थिति किसी से छिपी नहीं है। शहर में आए दिन लोगों को ट्रैफिक की समस्या का सामना करना पड़ता है। लोग घंटों जाम में फंसे रहते हैं, जिससे लोगों को अपने काम पर जाने में देरी हो रही है। शाम को जब बच्चे स्कूल से निकलते हैं और लोग काम से घर लौटते हैं तो जाम लग जाता है। शहर में पुलिस चालान काट रही है लेकिन ट्रैफिक समस्या में सुधार नहीं हो रहा है। शहर में लोग सड़कों पर वाहन खड़े कर खरीदारी करते हैं। फिलहाल जगह-जगह ट्रैफिक जाम है, ट्रैफिक पुलिस को इस संबंध में सख्त कदम उठाने होंगे, नहीं तो जी-20 के दौरान काफी परेशानी हो सकती है।
कब्जों संबंधी एस्टेट विभाग को सख्त कार्रवाई की जरूरत
शहर के लोग फुटपाथों को अपनी संपत्ति मानते हैं और फुटपाथों पर अपनी दुकानें लगाते हैं। फेरीवाले अपनी दुकानें सजाने के लिए सड़कों पर बैठे हैं, जिससे जाम की स्थिति भी बन गई है। नगर निगम का एस्टेट विभाग आए दिन कार्रवाई के लिए निकलता है लेकिन वह जहां भी जाता है कुछ देर के लिए लोग सामान हटा देते हैं लेकिन फिर भी स्थिति जस की तस बनी रहती है। इस संबंध में शहर में एस्टेट विभाग द्वारा सख्त कार्रवाई किए जाने की जरूरत है।
सफाई व्यवस्था का बुरा हाल
शहर में सफाई व्यवस्था को लेकर निगम प्रशासन ने पहले ही काफी बदलाव कर दिया है। जी-20 समिट के कार्यक्रम को देखते हुए निगम कमिश्नर संदीप ऋषि ने अनुभवी अधिकारी एम.ओ.एच. डॉ. योगेश अरोड़ा को जिम्मेदारी सौंपी, जिससे शहर की साफ-सफाई में काफी सुधार हुआ और कंपनी ने वाहन बढ़ाने शुरू कर दिए हैं। लेकिन निगम के स्वास्थ्य विभाग को शहर में सफाई व्यवस्था को लेकर सुधार की जरूरत है, क्योंकि जिस सड़क से होकर सम्मेलन से जुड़े प्रतिनिधि गुजरेंगे, उस सड़क पर सफाई का अहम भूमिका है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here