Spa सैंटर्स के 3 संचालकों ने Client से की बदमाशी, दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
punjabkesari.in Thursday, Aug 22, 2024 - 02:34 PM (IST)
लुधियाना (तरुण): स्पा सैंटर्स के संचालक ग्राहकों के साथ कितनी बदमाशी करते है,इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो गत रात्रि का है जब 3 स्पा सैंटर्स के एक मालिक ने बदमाशी की हद पार करते हुए ग्राहक को दौड़ा दौड़ा कर पीटा। उक्त स्पा सैंटर के मालिक के साथ अन्य 2 स्पा सैंटर के मालिक भी थे।
वीडियो के अंत में आरोपी का साथी हंसते हुए व बदमाशी की बात करता हुआ धौंस देता दिखाई दिया है। उक्त घटना थाना डिवीजन नंबर 5 के अंर्तगत आते क्षेत्र फिरोजपुर रोड़ स्थित इलाके की है। जानकारी के अनुसार स्पा के बाहर किसी बात को लेकर स्पा सैंटर के मालिक और ग्राहक के बीच कहा सुनी हो गई। जिसके बाद स्पा सैंटर के मालिक ने जिसने बेल्ट ओर डंडे से ग्राहक को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। हालांकि इससे पहले भी उक्त स्पा सैंटर का मालिक अपनी टुच्ची-मुच्ची बदमाशी के लिए प्रसिद है। इस दौरान पीडि़त व्यक्ति अपने एक केशधारी व्यक्ति के साथ में था जिन्होंने थार (कार) में बैठ कर समय रहते गाड़ी भगा कर अपनी जान बचाई । फिलहाल पुलिस को इस घटना के बारे में कोई जानकारी नही है। इस संबधी थाना डिवीजन नंबर 5 प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि वीडियों मिलने व देखने के बाद पुलिस आरोपियों पर बनती कारवाई करेगी। वे अपने इलाके में किसी भी प्रकार की बदमाशी कतई बर्दाशत नही करेंगे।