घनी धुंध के कारण आपस में टकराई 3 दर्जन गाड़ियां, तस्वीरों में देखो भयानक मंजर
punjabkesari.in Friday, Dec 25, 2020 - 02:55 PM (IST)

बटाला (बेरी): शुक्रवार सुबह लगभग 9 बजे घनी धुंध के कारण यहां के अमृतसर-जम्मू राष्ट्रीय मार्ग पर जंतीपुर से बटाला के बीच लगभग तीन दर्जन गाड़ियां हादसे का शिकार हो गई। इन हादसों दौरान कुछ कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त गई हैं।
अब तक मिली जानकारी मुताबिक घटना में कई लोग ज़ख्मी हुए हैं, जिनको अलग-अलग अस्पतालों में दाख़िल करवाया गया है। तस्वीरों में आप देख सकते हो कि किस तरह घनी धुंध के कारण हुए हादसो में वाहनों को भारी नुक्सान पहुंचा है।
हादके के बाद राष्ट्रीय मार्ग पर बड़ा जाम लग गया। घटना स्थान पर पहुंची पुलिस पार्टी की तरफ से हादसे में क्षतिग्रस्त गए वाहनों को एक तरफ कर जाम खुलवाने की कोशिश की जा रही है।